Children Drowned In River: उत्तराखंड में इन दिनों भयंकर बारिश हो रही है। बारिश से प्रदेश के कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं। भयंकर बारिश से प्रदेश में नदी-नाले उफान पर हैं। प्रदेश के जनपद देहरादून में शुक्रवार को भी जमकर बारिश हुई।
शुक्रवार को हुई बारिश से शहर में देहरादून अस्पताल के बाहर, नगर निगम के आसपास, डीएल रोड, राजपुर रोड समेत विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव हो गया। ड्रेनेज सिस्टम फेल होने से कई जगह सड़कें जलमग्न हो गई। इस दौरान वाहन चालकों और राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ा।
बारिश की वजह से रिस्पना नदी भी उफान पर है। शुक्रवार को देहरादून में उफनती रिस्पना नदी में दो बच्चे बह गए। एक बच्चे को तो पास में खड़े लोगों ने बचा लिया, लेकिन दूसरा बच्चा पानी के तेज बहाव में बह गया और अभी लापता है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम बच्चे की तलाश में जुटी हुई हैं।
दयारा बुग्याल में खेली गई दूध और मक्खन की होली, जानिए बटर फेस्टिवल का महत्व
स्थानीय लोगों ने बताया कि आठ वर्षीय इब्राहिम पुत्र शमशाद जैन प्लॉट में अपने परिवार के साथ रह रहा था। शुक्रवार को वह दादा के यहां संजय कॉलोनी आया हुआ था। तेज बारिश के दौरान दोपहर बाद साढ़े तीन बजे कुछ बच्चे रिस्पना नदी के किनारे नदी में बहकर आ रहे सामान को निकाल रहे थे।
इसी दौरान इब्राहिम पुत्र शमशाद नदी में बहकर आ रही गेंद को निकालने लगा। तभी उसका पांव फिसल गया और वह उफनती नदी में बहता चला गया। देर शाम तक उसका कोई पता नहीं चल सका।
वहीं एक और बच्चा अरशद पुत्र असलम भी पानी में बहने लगा, लेकिन पास ही खड़े लोगों ने उसे बचा लिया। रिस्पना में बहे दूसरे बच्चे की तलाश देर शाम तक जारी रही, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं लग पाया है।
Kolkata Rape Murder Case: देशभर में डॉक्टरों ने की हड़ताल, ओपीडी और अन्य सेवाएं बंद