Cabinet Minister Saurabh Bahuguna: उत्तराखंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग में बिना मंत्री को बताए ही तबादले हो रहे हैं। अधिकारी मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं। अब मंत्री ने इस पर नाराजगी जताई है।
कैबिनेट मंत्री ने दी सख्त चेतावनी
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसा काम दोबारा नहीं होना चाहिए। मंत्री ने इस संबंध में प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के निदेशक को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में इस तरह के आदेश जारी किए जाते हैं तो उन्हें स्वत: ही निरस्त समझा जाए।
मंत्री ने क्या कहा?
सौरभ बहुगुणा ने कहा कि उनकी जानकारी में आया है कि उनके विभाग में कार्मिकों के ट्रांसफर, संबद्धीकरण और पदोन्नति संबंधी मामलों पर विभाग के अध्यक्ष की ओर से उच्च स्तर को संज्ञान में लाए बिना निर्णय लिए जा रहे हैं। इस संबंध में पहले भी निदेशालय को निर्देश जारी किया गया था। हालांकि, इसके बावजूद मंत्री को जानकारी नहीं दी जा रही है।
ED की बड़ी कार्रवाई, NH घोटाला मामले में 8 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भविष्य में कोई भी काम बिना उन्हें जानकारी दिए नहीं किया जाएगा। उन्होंने पत्र के जरिए निदेशक को अपने कार्यालय की मेल आईडी भी भेजी है।
उत्तराखंड में 4 दिन तक होगी भारी बारिश, ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी
कैबिनेट मंत्री के पत्र पर प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के निदेशक संजय कुमार खेतवाल ने कहा कि मंत्री की ओर से जो भी निर्देश दिए गए हैं, उन्हें प्राथमिकता से लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निदेशालय के कर्मचारियों और अधिकारियों को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।