Traffic Police AI Software: उत्तराखंड की यातायात पुलिस अब अपना AI सॉफ्टवेयर बेंगलुरु के अस्त्रम सॉफ्टवेयर की तर्ज पर तय करेगा। इसकी जिम्मेदारी आर्किडस समूह को दी गई है। निदेशक यातायात अरुण मोहन जोशी ने चारधाम यात्रा अरबशहरों में यातायात प्रबंधन आदि के लिए इस सॉफ्टवेयर को कारगर माना है।
गणेश जोशी ने बताया कि सॉफ्टवेयर में यातायात से संबंधित मौजूद हार्डवेयर और सॉल्यूशन के साथ एआई का प्रयोग किया जाएगा। इससे प्रमुख त्योहारों, यातायात दबाव, धरना-प्रदर्शन और और अतिक्रमण को चिह्नित करने में बहुत मदद मिलेगी।
सॉफ्टवेयर को सीसीटीवी, ट्रैफिक सिग्नल और वीडियो मैसेजिंग डिस्प्ले रडार आदि से कनेक्ट किया जाएगा। एआई सिस्टम सॉफ्टवेयर को आंकड़ों के आधार पर स्वत: सिग्नल संचालित करेगा। इसके अलावा, वीडियो मैसेजिंग के माध्यम से सूचनाएं भेजने और यातायात के दबाव का आकलन कर जाम लगने की वजह का पहचान भी करेगा।
एप का लोग कर सकेंगे उपयोग
एआई सॉफ्टवेयर के आधार पर एक एप भी तैयार किया जाएगा, जिसका आम लोग भी उपयोग कर सकेंगे। इससे वे अत्यधिक भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बच सकेंगे। यातायात का दबाव भी घटेगा। यही नहीं, यह पार्किंग स्थल के बारे में लोगों को बताएगा।
चारधाम यात्रा में होगा सॉफ्टवेयर का बेहतर इस्तेमाल
यातायात निदेशक के मुताबिक, चारधाम यात्रा करने हर साल लाखों श्रद्धालु उत्तराखंड आते हैं। इससे यातायात का दबाव काफी बढ़ जाता है। एआई सॉफ्टवेयर की मदद से यात्रियों की संख्या और वाहनों के आवागमन को ट्रैक किया जा सकेगा।