Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में इन दिनों आफत की बारिश हो रही है। आज भी पूरे उत्तराखंड जमकर बारिश होगी। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तरकाशी से लेकर पिथौरागढ़ तक आज भारी बारिश होगी। पूरे प्रदेश में बारिश के साथ ही बिजली चमकने का अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं बादलों की जोरदार गर्जना और बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश होगी।
Uttarakhand Weather Update: देहरादून समेत इन जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी
इसके साथ ही टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में भी बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में भूस्खलन की भी आशंका जताई है। भूस्खलन से नेशनल हाईवे और राजमार्गों पर कटान भी हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार लगातार बारिश के कारण बांधों और बैराजों में वाटर लेवल बढ़ने से अधिक मात्रा में पानी छोड़ा जा सकता है, जिस कारण मैदानी इलाकों में नदियों का जलस्तर बढ़ेगा और बाढ़ की स्थिति हो सकती है। ऐसे में नदी और नालों के किनारे जाने से बचें।
उत्तराखंड के इन 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बरतें सावधानियां