Students awareness rally in Mussoorie: उत्तराखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के तत्वाधान में मसूरी नगर पालिका परिषद और स्कूल के छात्रों के सहयोग से प्लास्टिक बैग का प्रयोग न करने को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। इस मौके पर मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज, आर एन भार्गव इंटर कॉलेज और घनानंद इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मसूरी लंढौर गुरुद्वारा चौक से अंबेडकर चौक तक प्लास्टिक बैग का प्रयोग न करने को लेकर विभिन्न प्रकार के स्लोगन और नारों से लोगों को जागरूक किया।
पर्यावरण के लिए काफी खतरनाक है प्लास्टिक (Students awareness rally Mussoorie)
छात्र-छात्राओं ने बताया कि पर्यावरण के लिए प्लास्टिक काफी खतरनाक है। ऐसे में इसका प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मसूरी में प्लास्टिक बैग के प्रयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन उसके बाद भी कई लोग इसका इस्तेमाल करते हुए देखे जाते हैं, जिनको जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली जा रही है और प्लास्टिक बैग का प्रयोग न करने की अपील की जा रही है।
पर्यटन पर आधारित है मसूरी की आजीविका
छात्र-छात्राओं ने कहा कि मसूरी अपनी प्राकृतिक सौंदर्य के लिए दुनिया में जानी जाती है। ऐसे में इसके पर्यावरण और प्रकृति को संरक्षित किए जाने की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है। उन्होंने कहा कि मसूरी की आजीविका ही पर्यटन पर आधारित है। ऐसे में अगर मसूरी का प्राकृतिक सौंदर्य ही नहीं बचेगा तो यहां पर पर्यटन व्यवसाय पूरी तरीके से ठप हो जाएगा, जिसका नुकसान मसूरी और आसपास के रहने वाले लोगों को उठाना पड़ेगा।
देश के लिए एक विकराल समस्या बन गई है प्लास्टिक
वेस्ट वॉरियर और शिक्षक शैलेन्द्र बिष्ट ने कहा कि आज प्लास्टिक देश के लिए एक विकराल समस्या बन गई है। अब हमें स्वयं इसके प्रति जागरूक हो जाना चाहिए, नहीं तो हमारा जीवन गहन संकट में पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के अंधाधुंध प्रयोग से सरकार के सामने इसके निस्तारण की समस्या खड़ी हो गई।
उत्तराखंड पर जमकर बरसा पैसा, केंद्र सरकार ने दिए इतने हजार करोड़ रुपये
जीवन को बचाना है तो समाज को प्लास्टिक मुक्त बनाना होगा
शिक्षक शैलैंद्र ने कहा कि यदि हमें अपने जीवन को बचाना है तो हमें समाज को प्लास्टिक मुक्त बनाना होगा। उन्होंने कहा कि हमें अपने सुनहरे भविष्य को देखना अथवा बीमारी मुक्त समाज की कल्पना करनी है तो हमें पर्यावरण को हरा भरा बनाना होगा और प्लास्टिक को अपने जीवन से दूर भगाना होगा।
केदारनाथ धाम में होटल कारोबारियों के चेहरे पर क्यों छाई मायूसी?