Street Vendors Protested In Haldwani: रेहड़ी-ठेला संचालकों ने हल्द्वानी नगर निगम कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन करते हुए उन्होंने पुलिस और नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाए।
कांग्रेस नेता हेमंत साहू के नेतृत्व में भारी संख्या में ठेला संचालक नगर निगम कार्यालय पहुंचे। पुलिस और निगम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए ठेला संचालकों ने कहा कि शहर की पुलिस और नगर निगम के कर्मचारी शहर के ठेला संचालकों का उत्पीड़न कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता हेमंत साहू ने आरोप लगाया कि पुलिस ठेला संचालकों को बेवजह परेशान करने का काम कर रही है। आए दिन पुलिस चालान काटने के बजाय उनको थाने ले जाकर उनके साथ गलत व्यवहार करती है।
21 अगस्त की शाम को पुलिस ने करीब एक दर्जन ठेला संचालकों को ठेला सहित खींचकर थाने तक ले गई। जहां उनके साथ अपराधियों की तरह व्यवहार किया गया। 20 घंटे तक ठेला संचालकों को थाने में बैठाया गया। जिसके बाद अगले दिन मजिस्ट्रेट के आदेश पर उनको छोड़ा गया।
ठेला संचालकों का कहना है कि अगर उन्होंने बिना अनुमति का ठेला लगाया था तो जिला प्रशासन को उनका चालान करने का अधिकार है ना कि अपराधियों की तरह उनके साथ व्यवहार करने का। ठेला संचालकों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छोटे-छोटे रोजगार को बढ़ावा देने की बात कर रहे हैं लेकिन पुलिस और जिला प्रशासन छोटे-छोटे लोगों का रोजगार छीनने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस का रवैया अगर इसी तरह रहा तो शहर के सभी ठेला संचालक उग्र आंदोलन करेंगे।
हल्द्वानी नगर निगम के नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि ठेला संचालकों द्वारा नो वेंडिंग जोन में ठेला लगाया गया था। जहां कार्रवाई की गई है। सभी जब्त ठेलों को छोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।
महिला सुरक्षा को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की