Stray Animals Entered A House In Rishikesh: हाईवे के साथ शहर के गली-मोहल्ले में आवारा पशुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम यह है कि इन पशुओं से लोगों की जान को खतरा होने लगा है। पहले तो ये जानवर सड़कों, गली-मोहल्लों में ही उत्पात मचाते थे, लेकिन अब मौका लगते ही यह लोगों के घरों में घुस जा रहे हैं। ताजा मामला ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बनखंडी से सामने आया है। जहां एक सांड और गाय आपस में लड़ते-लड़ते चंद्र मोहन विरमानी के घर में घुस गए। सांड और गाय की लड़ाई में घर पर रखा काफी सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया।
गली-मोहल्ले में आवारा सांडों का कहर (Stray Animals Entered A House In Rishikesh)
चंद्र मोहन विरमानी ने कहा कि इसमें बेजुबानों का कोई दोष नहीं है, लेकिन जिम्मेदार नगर निगम के पास कांजी हाउस उपलब्ध न होने के कारण आवारा पशु सड़कों पर घूम रहे हैं और लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सांडों का कहर लगातार बना हुआ है, जिनकी वजह से कई लोग घायल होकर अस्पताल भी पहुंच चुके हैं। चंद्र मोहन विरमानी ने नगर आयुक्त को पत्र देकर आवारा सांडों को शहर से बाहर करने की मांग उठाई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो (Stray Animals Entered A House In Rishikesh)
ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बनखंडी में एक सांड और गाय आपस में लड़ते-लड़ते चंद्र मोहन विरमानी के घर में घुस गए। जहां घर पर मौजूद लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। सांड और गाय की लड़ाई में घर पर रखा काफी सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। नजारा देखकर आसपास के लोग भी सहम गए। सांड और गाय की लड़ाई रुकी तो लोगों ने किसी तरह उनको घर से बाहर निकाला। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
SDRF बनी देवदूत, दो दिनों में गंगा में डूब रहे 14 कांवड़ियों को बचाया