Statement Of Toppling The Government: भराड़ीसैंण विधानसभा में निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने 500 करोड़ से प्रदेश की भाजपा सरकार को गिराने के बयान के बाद उत्तराखंड की राजनीति में हलचल मच गया है।
खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा 500 करोड़ रुपए से सरकार पलटने की बात को अति गंभीर बताते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने जांच की मांग की है।
करन माहरा का कहना है कि इस तरह के विषय लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा पैदा करते हैं। यह इंटेलिजेंस का भी बड़ा फेलियर है। सरकार को इसकी विस्तृत जांच कर दूध का दूध और पानी का पानी करना चाहिए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जांच में खानपुर विधायक उमेश कुमार से भी पूछताछ होनी चाहिए कि उन्हें इसके इनपुट कहां से मिले। उन्होंने किस तथ्य के आधार पर यह बात कही है। उत्तराखंड की जनता जानना चाहती है कि इस विषय में कितनी सच्चाई है।
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि सदन में जो बोला जाता है वो सत्य होता है। सदन के एक सदस्य ने जिस प्रकार से कहा है कि सरकार को अस्थिर करने की प्लानिंग चल रही है तो ये बहुत ही गंभीर विषय है। इस पर सरकार को गंभीरता से जांच करानी चाहिए।
आपको बता दें कि विधानसभा सत्र के दौरान सदन के सदस्य उमेश कुमार के द्वारा कहा गया था कि उत्तराखंड की सरकार को गिराने की साजिश हो रही है। इसी को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने सरकार से इस मामले पर जांच करने की मांग की है।
Sexual Harassment Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह को नहीं दी राहत