Dehradun ISBT Gang Rape Case: देहरादून में अंतरराज्यीय बस अड्डे (ISBT) पर नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जांच के लिए सोमवार को देहरादून के नगर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया गया है।
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि इस प्रकरण की संवेदनशीलता और मामले की गुणवत्तापूर्ण जांच सुनिश्चित करने के लिए आठ सदस्यीय SIT टीम का गठन किया गया है।
एसआईटी ने दिल्ली से देहरादून तक बस चलने से लेकर बीच में रुकने वाले ढाबों व ISBT तक की फुटेज लेने के लिए सर्विलांस टीम को लगा दिया है। इसके साथ ही एसआईटी जल्द ही आरोपियों की कस्टडी रिमांड ले सकती है।
एसएसपी अजय सिंह ने एसआईटी में नियुक्त अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घटना के सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर घटना में शामिल सभी आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी एवं सुसंगत साक्ष्यों को एकत्र किया जाए।
ISBT में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के पांचों आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। ISBT पर मुरादाबाद की किशोरी के साथ 12 अगस्त की रात सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज किया था।
उत्तराखंड में देहरादून सहित कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट