Sick Teachers Will Be Given CRS: उत्तराखंड में शिक्षकों को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। प्रदेश में शारारिक और मानसिक रूप से गंभीर बीमार शिक्षकों को अनिवार्य रिटायरमेंट (सीआरएस) दिया जाएगा।
गुरूवार को तीनों निदेशकों के साथ महानिदेशक-शिक्षा झरना कमठान ने बैठक की और तीन दिन के भीतर बीमार शिक्षकों को चिह्नित करते हुए रिपोर्ट मुहैया कराने के आदेश दिए हैं।
महानिदेशक शिक्षा झरना कमठान ने कहा कि बीमार शिक्षकों की वजह से उनके तैनाती वाले स्कूलों में पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही है।
वहीं इस तरह के शिक्षकों के द्वारा लगातार तबादले और अटैचमेंट का दबाव भी बनाया जाता है। सूत्रों के अनुसार बीती 24 सितंबर को शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में यमुना कॉलोनी में एक बैठक हुई थी।
इस बैठक में यह मामला उठा था। शिक्षा मंत्री ने बीमार शिक्षकों को सीआरएस न दिए जाने पर काफी नाराज दिखीं थी।
वहीं, शिक्षा महानिदेशालय और निदेशालय परिसर में अब से धरना-प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा। शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा विभाग के चारों मुख्य दफ्तरों के परिसर में धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा दी है।
गुरुवार को महानिदेशक ने इसको लेकर आदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि धरना-प्रदर्शन करने से विभागीय कार्य प्रभावित होता है।
हरिद्वार में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, गोली लगने के बाद दोनों गिरफ्तार