Vigilance Raid In Kotdwar RTO Office: उत्तराखंड के कोटद्वार में आरटीओ कार्यालय में आज विजिलेंस की टीम ने छापा मारा। इस दौरान कोटद्वार में आरटीओ कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक एआरटीओ महेंद्र सिंह को विजिलेन्स टीम ने तीन हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
शिकायतकर्ता की शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को वरिष्ठ सहायक एआरटीओ महेन्द्र सिंह को शिकायतकर्ता से चालानी रसीद काटने की एवज में 3000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर की टीम आरोपी के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ सहायक महेन्द्र सिंह के खिलाफ लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। इस पर विजिलेंस ने ट्रैप टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त कोई भी अधिकारी या कर्मचारी आप से किसी भी काम के लिए रिश्वत मांगता है तो उसके खिलाफ हेल्पलाइन नंबर 1064 और Whatsapp नम्बर 9456592300 पर शिकायत कर सकते है। विजिलेंस की टीम नियमनुसार कार्रवाई करेंगी।
शिफन कोर्ट के बेघर मजदूर 24 अगस्त को मनाएंगे शोक दिवस