Sarkari Naukri in Uttarakhand: उत्तराखंड सरकार सितंबर के महीने में 11 विभागों के 4400 पदों पर भर्ती करने जा रही है। भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत 15 सितंबर से होगी। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत करेगा।
16 हजार युवाओं को मिली नौकरी
बता दें कि यह भर्तियां वन आरक्षी, पुलिस और इंटर-स्नातक स्तरीय पदों के लिए होंगी। आयोग अबतक 16 हजार पदों पर भर्तियां निकालकर युवाओं को नौकरी दी है। यह तीन साल के भीतर सबसे ज्यादा युवाओं को नौकरी देने का रिकॉर्ड है।
4400 पदों पर समय सीमा के अंदर होगी भर्ती प्रक्रिया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 16 हजार पदों पर चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया। अब सरकार ने 4400 पदों पर भर्ती निकालने का फैसला लिया है। इस संबंध में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को समय सीमा के अंदर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है।
अब विदेश में ‘नो टेंशन’, धामी सरकार करने जा रही प्रवासी बोर्ड का गठन
जिन पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी, उनमें पुलिस आरक्षी के 2000, वन आरक्षी के 700, सहायक विकास अधिकारी के 40, वाहन चालक के 25 और लाइब्रेरियन के 10 पद भी शामिल हैं।
नकल के खिलाफ कानून बनने का हुआ असर
सीएम धामी का कहना है कि राज्य में 4400 पदों पर युवाओं को नौकरी मिलने जा रही है। अबतक 16000 युवाओं को नौकरी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि नकल के खिलाफ कानून बनाने के बाद अब युवाओं का चार-चार नौकरियों में चयन हो रहा है।
RSS के कार्यक्रमों में अब शामिल हो सकेंगे सरकारी कर्मचारी, आदेश जारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि नकल माफिया पहले एक ही परिवार के सदस्यों को चार-चार नौकरियां दिला देते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि युवाओं के भविष्य और उत्तराखंड के हितों से खिलवाड़ करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।