Uttarakhand Education Department: उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के मुताबिक, अब अतिथि शिक्षकों यानी गेस्ट टीचर्स की सैलरी बढ़नी तय है। इसके अलावा, गंभीर शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति भी दी जाएगी। आइए जानते हैं कि शिक्षा विभाग ने और क्या फैसले लिए हैं…
Uttarakhand Education Department की शिक्षा मंत्री ने ली बैठक
शिक्षा मंत्री धन रावत ने विभाग की समीक्षा बैठक में राज्य में विद्यालयी शिक्षा के तहत प्राथमिक से लेकर माध्यमिक तक शैक्षणिक संवर्ग का त्रिस्तरीय ढांचा तैयार करने का निर्देश दिया। इसके तहत अब शिक्षकों की तीन श्रेणियां होंगी, जिसमें पीआरटी यानी प्राथमिक शिक्षक, टीजीटी यानी प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक और पीजीटी यानी स्नातकोत्तर शिक्षक शामिल होंगे।
कान पकड़ा, माफी मांगी… अभद्र टिप्पणी करने वाले युवकों को गंगा सभा ने यूं सिखाया सबक
समीक्षा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जो शिक्षक गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं, उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति यानी कंपलसरी रिटायरमेंट दिया जाए। बैठक में गेस्ट टीचर्स का मानदेय बढ़ाकर राजीव नवोदय विद्यालयों के गेस्ट टीचर्स के बराबर करने के भी निर्देश दिए गए।
Uttarakhand Education Department: बैठक में शिक्षा मंत्री ने दिये ये निर्देश
शिक्षा मंत्री ने बैठक में SCERT के तहत शैक्षणिक संवर्ग के ढांचे का पुनर्गठन कर 153 पदों की जगह 108 पदों का ढांचा तैयार करने का प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्देश दिया। इसके साथ ही, पांच मॉडल डायटों का फिर से आंकलन कर भारत सरकार को भेजने के निर्देश दिए गए।
बैठक में पीएम-श्री विद्यालयों को आवंटित धनराशि खर्च न करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही, डी और सी श्रेणी के विद्यालयों का डीपीआर तैयार कर जल्द से जल्द शासन को सौंपने के निर्देश दिए गए। वहीं, शिक्षकों का बेवजह ट्रांसफर न करने का भी निर्देश दिया गया।