Mussoorie Landslide: मसूरी अपर माल रोड लंढौर बाजार जैन धर्मशाला के पास जाने वाले मुख्य सड़क का एक बड़ा भाग भूस्खलन की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे चार पहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रास्ता क्षतिग्रस्त होने के बाद मसूरी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान, भाजपा नेता मोहन पेटवाल और मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और भारी बारिश के बाद सड़क के क्षतिग्रस्त भाग का जायजा लिया।
अधिशासी अधिकारी ने जल्द निर्माण शुरू करने के दिए निर्देश
मसूरी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान ने बताया कि पूर्व में सड़क का एक छोटा भाग क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसकी मरम्मत के लिए पालिका द्वारा टेंडर की प्रक्रिया की जा रही थी, परन्तु मसूरी में लगातार हो रही बारिश से सड़क का बड़ा भाग क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रुक गई है। उन्होंने कहा कि वाहनों की आवजाही को सुचारू किए जाने को लेकर मसूरी नगर पालिका से जाने वाले मार्ग पर यातायात को डायवर्ट किया गया है।
वहीं एसडीएम मसूरी डॉक्टर दीपक सैनी ने क्षतिग्रस्त मार्ग का जल्द निर्माण कराए जाने का निर्देश दिया है, जिसको लेकर ठेकेदार को जल्द क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण शुरू करने के कहा गया है।
पूर्व कांग्रेस विधायक ने उठाए सवाल
मसूरी के कांग्रेस के पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि सड़क का जब छोटा सा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था तो उस समय स्थानीय और पालिका प्रशासन को सड़क का निर्माण कर देना चाहिए था, परंतु प्रशासन और नगर पालिका बड़े हादसे का इंतजार कर रही थी। जिसके बाद अब सड़क पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी मसूरी को लेकर चिंतित नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में पुष्कर सिंह धामी की सरकार आपदा से निपटने के लिए पूरी तरीके से फेल साबित हो रही है।
कैबिनेट मंत्री अधिकारियों के साथ कर रहे बैठक
मसूरी भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने बताया कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मसूरी के विकास को लेकर लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। वहीं मसूरी के विकास के लिए होने वाले कार्यों के लिए उनके द्वारा अधिकारियों को समय-समय पर निर्देशित किया जाता है।
देवप्रयाग में 17 वर्षीय किशोर को गुलदार ने बनाया निवाला, शव हुआ बरामद