Road Accident in Mussoorie: मसूरी में गुरुवार की सुबह के समय मसूरी-देहरादून रोड पर भट्टा गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इससे कार में सवार 6 लोग, जिनमें तीन लड़के और तीन लड़कियां थीं, गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस फायर सर्विस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला। इसके बाद 108 एंबुलेंस के माध्यम से सभी को दून अस्पताल भेजा गया।
Road Accident in Mussoorie:: सुबह 5:30 बजे हुआ हादसा
एसआई राजकुमार बरमोला ने बताया कि देहरादून से सुबह करीब 5.30 बजे के समय कार से तीन लड़के और तीन लड़कियां मसूरी की ओर आ रहे थे कि भट्टा गांव के पास मोड पर कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पैराफिट को तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें सवार भवानी सिंह पुत्र राम सिंह निवासी नरेंद्र नगर उत्तराखंड, दिलीप सिंह, गिरीश सिंह, मोना पुत्री कविराज, सपना और मीना निवासी नेपाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
Road Accident in Mussoorie: घायलों को दून अस्पताल में कराया गया भर्ती
एसआई ने बताया कि सभी घायलों को रेस्क्यू करके 108 एंबुलेंस से दून अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। कार के खाई में गिरने की सूचना घायलों के परिजनों को भी दे दी गई है।
मसूरी-देहरादून मार्ग पर मलबा आने से लगा लंबा जाम, कई वाहन फंसे
तेज गति की वजह से हुआ हादसा
मसूरी फायर स्टेशन इंचार्ज धीरज तडियाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह फायर सर्विस के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस व स्थानीय लोगों और 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों की मदद से खाई में गिरे 6 लोगों को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि सड़क काफी चौड़ी है, लेकिन कार तेज गति में रही होगी, जिससे कार चालक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।