Rishikesh News: ऋषिकेश गंगा में पर्यटकों के डूबने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते एक सप्ताह में विभिन्न घाटों पर आधा दर्जन पर्यटक गंगा में डूब चुके हैं। इनमें कई के शव अभी तक बरामद नहीं हो पाए हैं। अब दिल्ली से दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने पहुंचा एक पर्यटक गंगा में डूब गया, जिसकी तलाश के लिए एसडीआरफ का गंगा में सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है।
ऋषिकेश घूमने आया था कनिष्क
मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को अपने दोस्तों के साथ विजय विहार फेस 2 रोहिणी नियर शमशान घाट दिल्ली निवासी कनिष्क राणा (21) ऋषिकेश घूमने आया था । इस दौरान वह खतरनाक घाट नीम बीच पर गंगा में स्नान के लिए उतर गया।
नहाने के दौरान गंगा की तेज धारा की चपेट में आकर कनिष्क बहने लगा और डूब गया।
सूचना पर पहुंची एसडीआरफ की टीम गंगा में सर्च अभियान चलाये हुए है, जबकि पुलिस कनिष्क के दोस्त वंश गौड़ और हिमांशु लकड़ा से जानकारी जुटा रही है। इससे तीन दिन पहले मस्तराम घाट पर डूबी बैंक महिला कर्मी और छात्र का भी अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है, जबकि एसडीआरफ का गंगा में सर्च अभियान जारी है।