Python appeared in Rishikesh: ऋषिकेश योगनगरी रेलवे स्टेशन पर अजगर दिखाई देने की सूचना है। स्टेशन पर अजगर दिखाई देने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। अजगर निकलने की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है।
शुक्रवार की सुबह योगनगरी रेलवे स्टेशन पर बैठे यात्रियों को अचानक एक अजगर दिखाई दिया। अजगर देखते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई। यात्री अजगर से बचने के लिए भागने लगे। इस दौरान मौके पर मौजूद एक यात्री ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। यात्री ने ही अजगर निकलने की सूचना वन विभाग को दी।
सूचना मिलने के बाद वन कर्मचारी मौके पर पहुंचे। स्टेशन पर निकले अजगर की लंबाई लगभग 8 से 10 फुट की है। फिलहाल वन कर्मियों ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है।
इवेंट ऑर्गेनाइजर की दुकान के रखे डीजे बॉक्स में निकला कोबरा सांप
धर्मनगरी हरिद्वार में सांपों के निकलने का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला हरिद्वार के जमालपुर कला क्षेत्र का है, जहां एक डीजे के बॉक्स में कोबरा सांप देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप का सकुशल रेस्क्यू किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से वन विभाग कर्मचारी सनतन सिंह नेगी सांप का रेस्क्यू करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
घटना की जानकारी देते हुए हरिद्वार रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि कल देर रात 10:00 बजे के करीब जमालपुर कला क्षेत्र में एक इवेंट ऑर्गेनाइजर की दुकान में सांप होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और काफी देर सर्च करने के बाद कोबरा सांप डीजे के बॉक्स में मिला। फिर कोबरा सांप को रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि सांप को रेस्क्यू करने वाले वन विभाग के कर्मचारी सनतन सिंह नेगी थे।
नैनी-दून जनशताब्दी ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश, ट्रैक पर मिला लोहे का पोल