Procession Rally Shobh Yatra Banned: देहरादून की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। घंटाघर समेत शहर के 6 चौराहों से रैली, जुलूस और शोभायात्रा निकालने पर रोक लगा दी गई है। राजपुर रोड पर गांधी पार्क के बाहर भी धरना-प्रदर्शन प्रतिबंधित कर दिया गया है।
यही नहीं, सचिवालय, सीएम आवास और राजभवन कूच भी पैसेफिक तिराहे से आगे नहीं बढ़ पाएंगे। देहरादून डीएम सविन बंसल ने यह आदेश जारी कर दिया है।
डीएम ने कहा कि धरना-प्रदर्शन, शोभा यात्राओं और जुलूस से ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ जाती है और कई जगहों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
उन्होंने कहा कि कई बार ज्यादा भीड़ होने की वजह से पूरे शहर की ही ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम हो जाती है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
डीएम ने बताया कि पिछले दिनों एसएसपी अजय सिंह के साथ उन्होंने शहर का दौरा किया और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को जाना। निरीक्षण के बाद यह प्लान तैयार किया गया और इसे अब देहरादून में लागू कर दिया गया है।
घंटाघर के साथ ही गांधी पार्क, दर्शनलाल चौक, एस्लेहॉल चौक, तहसील चौक और बुद्धा चौक पर भी शोभा यात्राओं व जुलूस को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। अब गांधी पार्क के बाहर धरना-प्रदर्शन की भी अनुमति नहीं दी जाएगी।
अभी तक किसी भी मुद्दे को लेकर विरोध मार्च निकालने वाले विभिन्न संगठन सचिवालय तक कूच करते थे। अब यह कूच परेड ग्राउंड के बाहर ढूंगा हाउस से कनक चौक, पैसेफिक तिराहा होते हुए आयकर तिराहे तक ही रहेगा। परेड ग्राउंड से राजभवन और सीएम आवास कूच को पैसेफिक तिराहे पर ही रोक दिया जाएगा।
रुद्रप्रयाग में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल