Fake Call Center: उत्तराखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने देहरादून में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। इसी फर्जी कॉल सेंटर से अमेरिका और कनाडा में लोगों से साइबर ठगी का जा रही थी।
देहरादून जिले में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि राजपुर थाना क्षेत्र में फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है, जहां से देश के साथ विदेशों में भी लोगों से ठगी की जा रही है। पुलिस ने मौके से इस गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
विदेशियों से की जा रही थी ठगी (Fake Call Center)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने बताया कि उनको गोपनीय माध्यम से राजपुर क्षेत्र आईटी पार्क के पास स्थित सायनोटेक बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में अवैध इंटरनेशनल कॉल सेंटर के संचालित होने की खबर मिली। उक्त कॉल सेंटर के माध्यम से विदेशी लोगों को कॉल कर उनसे ठगी की जा रही थी।
जिस पर एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी मसूरी के अंतर्गत दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। जिसे बीती देर रात राजपुर क्षेत्र अंतर्गत आईटी पार्क में उक्त अवैध कॉल सेंटर ग्लोबल टेक एनर्जी सॉल्यूशन पर दबिश दी।
विनेश को मिलेगा सिल्वर मेडल !, रेसलर की अपील के खिलाफ आज होगी सुनवाई
खुद को बताते थे एंटी हैकिंग विभाग का प्रतिनिधि
मौके पर एक बड़े हॉल में लगभग 100 केबिन का एक कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा था। जहां पर अलग-अलग केबिन में बैठे युवक-युवतियों द्वारा सिस्टम के माध्यम से कॉल अटेंड की जा रही थी, जो स्वयं को अंतरराष्ट्रीय एंटी हैकिंग विभाग का प्रतिनिधि बताकर लोगों से उनके कंप्यूटर सिस्टम से हैकिंग हटाने के नाम पर बैंक खातों की जानकारी प्राप्त कर रहे थे।
USA और कनाडा के लोगों को करते हैं टारगेट (Fake Call Center)
पुलिस ने उक्त कॉल सेंटर को संचालित कर रहे आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उनके द्वारा फर्जी कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा है, जिसमें वे लोग USA और कनाडा के लोगों को टारगेट करते हैं।
पुलिस के मुताबिक उनकी टीम ने मौके से 81 लैपटॉप, 42 मोबाइल फोन, 29 डेस्कटॉप, पांच वाई-फाई राउटर और अन्य उपकरण बरामद किए है। देहरादून पुलिस ने पहली बार जिले में संगठित अपराध करने वाले अपराधियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 111 का मुकदमा दर्ज किया है।
हमारा राष्ट्रगान आज भले ही…, सिल्वर जीतने के बाद नीरज का आया पहला रिएक्शन