Free Treatment in Uttarakhand: उत्तराखंड में आयुष्मान भारत योजना के तहत फर्जीवाड़ा रोकने के लिए एंटी फ्रॉड यूनिट एक्टिव की जायेगी। इससे मरीजों से वसूली, फर्जी कार्ड से इलाज और धोखाधड़ी करने वालों पर लगाम लगेगी। स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर कमर कस ली है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने इसे लेकर आदेश जारी किया है।
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण को लगातार मिल रही थी शिकायत
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण को पिछले कुछ दिन से लगातार शिकायत मिल रही थी कि मरीजों से अवैध वसूली की जा रही है। कई जगह फर्जी कार्ड से भी इलाज कराने की बात सामने आई थी। इसे लेकर प्राधिकरण के चेयरमैन अरविंद सिंह ह्यांकी ने अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान अरविंद सिंह ह्यांकी ने एंटी फ्रॉड यूनिट को सक्रिय करने और मरीजों से फीडबैक लेने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। ह्यांकी ने कहा कि मरीजों से बात कर सच्चाई का पता लगाया जाए।
मरीजों से मिले फीडबैक के आधार पर हो कार्रवाई
प्राधिकरण के चेयरमैन ने कहा कि मरीजों से मिले फीडबैक के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने अस्पतालों के बिलों का ऑडिट करने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही, उन्होंने आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने वाले लोगों का ऑडिट शुरू करने के भी निर्देश दिए।