Kanwariyas Blocked The Mussoorie-Dehradun Road: पहाड़ों की रानी मसूरी में कांवड़ यात्रियों की एंट्री प्रतिबंधित है। परन्तु शुक्रवार को देहरादून से कोठाल गेट पुलिस बैरियर को आसानी से पार करते हुए कांवड़ियों की चार गाड़ियां 40 से 50 कांवड़िया लेकर मसूरी कोलू खेत बैरियर पर पहुंच गई। बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मी द्वारा कांवड़ियों की गाड़ियों को रोककर मसूरी जाने के लिए मना किया गया, जिस पर कांवडिए भड़क गए और कांवड़िए मसूरी-देहरादून रोड के बीच सड़क पर बैठ गए और मार्ग को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।
जाम से लोगों को हुई परेशानी (Kanwariyas Blocked The Mussoorie-Dehradun Road)
कांवड़ियों द्वारा रास्ता जाम करने से मसूरी-देहरादून आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं कांवड़ियों द्वारा जाम को देखते हुए पुलिस को कांवड़ियों को मसूरी जाने के लिए अनुमति दी गई, जिसके बाद कांवड़ियों ने जाम को खोला।
आखिर कैसे मसूरी कोलूखेत पहुंच गए कांवड़िया (Kanwariyas Blocked The Mussoorie-Dehradun Road)
सवाल उठता है कि जब मसूरी-देहरादून मार्ग कोठाल गेट पुलिस चेक पोस्ट पर कांवड़ियों को रोका जाना चाहिए था, तो पुलिस द्वारा क्यों नहीं रोका गया? कांवड़ियां बैरियर पार कर मसूरी कोलूखेत कैसे पहुंच गए, वहीं कोलखेत पुलिस चौकी पर पर्याप्त पुलिस बल क्यों नहीं तैनात किया गया है।
मसूरी कोतवाल से नहीं हो सका संपर्क (Kanwariyas Blocked The Mussoorie-Dehradun Road)
बताया जा रहा है कि कोलूखेत पुलिस बैरियर पर मात्र एक या दो सिपाही तैनात किए गए हैं। जिस कारण कांवड़िए बेखौफ होकर मसूरी पहुंच रहे हैं। बता दें, पूर्व में कांवड़ियों द्वारा मसूरी में हुड़दंग किए जाने पर प्रशासन और पुलिस ने कांवड़ियों की मसूरी एंट्री बंद कर दी थी। वहीं इस संबंध में कई बार मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी से संपर्क करने की कोशिश की गई, परंतु उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
Kargil Vijay Diwas: CM धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, किए 5 बड़े एलान