Odisha Footballer died Due To Heart Attack: देश में इन दिनों हार्ट अटैक की घटनाएं बढ़ रही है। कई हार्ट अटैक के घटनाएं ऐसी घटी जिसमें देखते ही देखते व्यक्ति की जान चली गई। आज देहरादून में भी एक ऐसी ही घटना घटित हुई। देहरादून में 40 प्लस नेशनल एपीएफए गोल्ड कप चैंपियनशिप चल रहा है। इस चैंपियनशिप में मैच खेल रहे ओडिशा के खिलाड़ी तैंजीन टोकदेन को खेलते-खेलते दिल का दौरा पड़ गया, जिससे उनका निधन हो गया। तैंजीन बीते कई सालों से अपनी टीम के लिए फटबॉल खेल रहे थे। तैंजीन अपनी टीम के लिए गोल कीपिंग करते थे। 44 वर्षीय तैंजीन की गोल कीपिंग की बदौलत टीम ने चार मुकाबले जीत क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई है।
सोमवार को क्लेमेंटटाउन के तिब्बती स्कूल के मैदान में सुबह पोटला इलेवन ओडिशा और गेंगचुपा एफसी दिल्ली के बीच लीग मुकाबला खेला गया। मैच के दौरान ही ओडिशा की टीम के गोल कीपर तैंजीन टोकदेन ने सीने में दर्द की शिकायत बताई। इसके बाद उन्हें मैदान में ही ऑक्सीजन लगाया गया, लेकिन उनका दर्द कम नहीं हो रहा था। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तैंजीन की मौत की खबर सुनकर पूरे मैदान में शोक की लहर दौड़ गई।
40 प्लस नेशनल एपीएफए गोल्ड कप चैंपियनशिप में एफसी हिमाचल और ढूंडूलीप लिजेंड एफसी देहरादून के बीच मैच खेला गया। इसमें देहरादून की टीम ने 5-0 के स्कोर से मुकाबला जीत लिया। दूसरा मैच डेकलिंग एससी उत्तराखंड और क्लमेंटटाउन लिजेंड देहरादून के बीच खेला गया। इसमें उत्तराखंड की टीम ने देहरादून की टीम को 2-1 से हराया। तीसरा मैच पोटला इलेवन ओडिशा और गेंगचुपा एफसी दिल्ली के बीच खेला गया। इसमें ओडिशा की टीम 8-3 से विजय रही।