Mussoorie News: मसूरी किक्रेंग पेट्रोल पंप के पास सफाई कर्मचारियों की बस्ती और बारह कैंची रोड पर पिछले कई दिनों से पेयजल की आपूर्ति न होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने क्षेत्र की जनता के साथ मसूरी गढ़वाल जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अमित कुमार से मुलाकात की और क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति न होने के साथ सप्लाई किए जा रहे प्रदूषित पानी के बारे में शिकायत की।
जगजीत कुकरेजा ने कहा कि कई बार क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर से शिकायत की गई, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं हैं। इससे लोग काफी परेशान है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप के पास नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों के 10 परिवार रहते हैं। यहां पर पिछले 10 दिनों से पेयजल की सप्लाई नहीं हुई है।
बीमारी फैलने का खतरा
कुकरेजा ने कहा कि बारह कैंची में निवास कर रहे गरीब मजदूर भी बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं, लेकिन गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारी और कर्मचारी लोगों की पेयजल को लेकर शिकायत का निवारण नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई जगह लोगों को गंदा पानी सप्लाई हो रहा है, जिससे बीमारी फैलने का खतरा है।
पर्यटन में निवेश करने पर मिलेगी डेढ़ करोड़ तक की सब्सिडी, उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला
जगजीत कुकरेजा ने अधिशासी अभियंता से मांग की है कि क्षेत्र में पेयजल की सप्लाई को सुचारू किया जाए और गंदा पानी सप्लाई न हो, इसको लेकर पेयजल की सीवरेज की लाइन को अलग किया जाये। उन्होंने बताया कि कई दिनों से क्षेत्र में टैंकर के माध्यम से भी पेयजल की सप्लाई नहीं की गई है, क्योकि गढ़वाल जल संस्थान मसूरी के पास एक ही ड्राइवर है, जो अस्वस्थ चल रहा है।
आंदोलन की चेतावनी
कुकरेजा ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि मसूरी में पेयजल की आपूर्ति को दुरुस्त किया जाए। वहीं, जब तक पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं होती, टैंकरों के माध्यम से पेयजल की सप्लाई की जाए। उन्होंने कहा कि अगर जल्द उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता तो वह क्षेत्र की जनता के साथ उग्र आंदोलन करेंगे।