Mussoorie Mall Road: मसूरी में माल रोड को सुव्यवस्थित और सुंदर बनाए जाने को लेकर उत्तराखंड सरकार द्वारा 7 करोड़ से अधिक धनराशि खर्च की गई है, लेकिन माल रोड को व्यवस्थित रखने के लिए जिम्मेदार विभाग के अधिकारी इस पर पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। हाल में ही माल रोड की खूबसूरती को खराब कर रहे पटरी व्यापारियों को स्थानीय प्रशासन द्वारा हटाया गया था, लेकिन दुर्भाग्य बस जहां से जहां से पटरी हटाई गई, उस स्थान पर लोगों द्वारा पार्किंग बना दी गई है। इन दोनों माल रोड पर जगह-जगह पर सड़क किनारे चार और दो पहिया वाहन खड़े नजर आएंगे। कई जगह पर तो साइकिल का स्टैंड ही बना दिया गया है।
Mussoorie Mall Road पर कई लोग हुए चोटिल
माल रोड पर हाल में बने चैंबर के ढक्कन लोहे के होने के कारण लोग उस पर फिसल रहे हैं। कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं परंतु कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। माल रोड पर हाल में लगी कॉबल स्टोन भी उखड़ने लगे हैं, जिससे मुख्य चौक पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।
भगवान भरोसे है Mussoorie की Mall Road
मसूरी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि माल रोड भगवान भरोसे छोड़ दी गई है। इस माल रोड को लेकर न तो लोक निर्माण विभाग और न ही नगर पालिका और न ही स्थानीय प्रशासन ध्यान दे रहा है। उन्होंने कहा कि माल रोड पर अराजकता फैली हुई है। माल रोड पर जगह-जगह वाहन खड़े हैं तो पुलिस ने भी अपना बड़ा ट्रक माल रोड किनारे खड़ा कर रखा है, जबकि पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी दिनभर में कई बार माल रोड के चक्कर लगाते हुए देखे जाते हैं, परंतु कोई इस पर कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। ऐसा लगता है कि माल रोड पार्किंग रोड बन गया हो।
दोपहिया वाहनों पर कोई अंकुश नहीं
ओपी उनियाल ने कहा कि माल रोड पर तेज गति से चल रहे दो पहिया वाहनों पर किसी प्रकार का कोई अंकुश नहीं है। मालरोड पर दो पहिया वाहन चालक तेज गति में हॉर्न बजाते हुए निकल जाते हैं, जिससे पैदल चलने वाले लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मसूरी में न तो प्रशासन और न ही पुलिस नाम की चीज रह गई है। वहीं, पूर्व में क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा भी माल रोड को व्यवस्थित किए जाने के साथ गांधी चौक पर खड़े दो पहिया वाहनों को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए गए थे, परंतु अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
लापरवाह अधिकारियों पर हो सख्त कार्रवाई
उनियाल ने जिलाधिकारी देहरादून से मांग की है कि मसूरी माल रोड की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए अधिकारियों की बैठक बुलाई जाए और उन्हें कड़े निर्देश दिए जाएं। इसके साथ ही, जो भी अधिकारी लापरवाही करते हुए नजर आएं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ।
‘केदारनाथ मंदिर का निर्माण हुआ तो सरकार की…’, तीर्थ पुरोहितों ने दी चेतावनी
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने भी माल रोड की व्यवस्था पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि माल रोड पर इन दिनों पार्किंग बना दी गई है। माल रोड पर होटल व्यवसायियों द्वारा सड़क किनारे बेखौफ तरीके से वाहनों को पार्क किया जा रहा है। कई लोग द्वारा पार्किंग करवाये जाने को लेकर पैसा भी लिया जा रहा है, परन्तु स्थानीय पुलिस को कई बार बोलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
माल रोड को व्यवस्थित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही सरकार
रजत अग्रवाल ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि माल रोड को व्यवस्थित करने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं, परंतु माल रोड से संबंधित विभाग के अधिकारी सरकार की योजना का मजाक बनाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मांग की है कि माल रोड की अव्यवस्था को लेकर संज्ञान लें और माल रोड से सबंधित अधिकारियों के कडे निर्देश दें, जिससे माल रोड को व्यवस्थित और सुंदर बनाया जा सकें।