Mussoorie Mossy Falls News: मसूरी में रिस्पना नदी के उद्गम स्थल मॉस्सी फॉल्स पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सीवरेज और गंदगी डाली जा रही है, जिससे रिस्पना नदी बदबूदार और गंदी हो गई है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। उन्होंने अमित पवार के नेतृत्व में एसडीएम डॉक्टर दीपक सैनी को ज्ञापन देकर रिस्पना नदी के उद्गम स्थल मॉसी फाल में डाली जा रही सीवरेज और गंदगी रोकने की मांग की गई है।
गंदा और बदबूदार हो गया है रिस्पना नदी का पानी
अमित पवार ने कहा कि रिस्पना नदी को ऋशिपना बनाये जाने के साथ नदी को पुनर्जीवित करने के लेकर प्रदेश की सरकार लगातार काम कर रही है, जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा विशेष योजना के तहत रिस्पना नदी को ऋशिपना बनाए जाने को लेकर महत्वपूर्ण कार्य किए गए थे, लेकिन मसूरी में रिस्पना नदी में लोगों द्वारा गंदगी डाली जा रही है, जिससे नदी का पानी गंदा और बदबूदार हो गया है।
प्रदूषित हो फॉल्स
अमित ने कहा कि रिस्पना नदी मसूरी से आगे चलकर सूर्या फॉल और शिखर फॉल को बनाती है, जिस कारण यह फॉल भी प्रदूषित हो रहे हैं। देहरादून राजपुर शहंशाही आश्रम के पास बने पेयजल टैंक में भी रिस्पना नदी का पानी भर जाता है, जिस कारण लोगों को गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है। इससे लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारी होने का खतरा भी है।
चारधाम यात्रा: ऋषिकेश में फर्जी रजिस्ट्रेशन के दो मामले आए सामने, जांच शुरू
रिस्पना नदी में डाला जा रहा कूड़ा
अमित पवार ने बताया कि रिस्पना नदी के उद्गम स्थल मॉसी फॉल के ऊपरी वाले इलाके में नगर पालिका द्वारा आईडीएच में कूड़ा निस्तारण को लेकर काम किया जा रहा है। वहीं, बायो मिथेन प्लांट का भी निर्माण किया गया है, जिससे निकलने वाली गंदगी और कूड़े को स्स्पिना नदी में डाला जा रहा है। वहीं, वाइनबर्ग ऐलन स्कूल और वुडस्टॉक स्कूल के द्वारा भी अपना सीवरेज नदी में डाला गया है, जिससे रिस्पना नदी प्रदूषित और बदबूदार हो गई है।
रिस्पना नदी को गंदा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
अमित पवार ने एसडीएम से मांग की है कि मसूरी में रिस्पना नदी के उद्गम स्थल मॉसी फॉल में डाली जा रही गंदगी और सीवरेज को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। जिन लोगों द्वारा रिस्पना नदी को गंदा किया जा रहा है, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए। मॉसी फल को दोबारा से पुनर्जीवित कर सुंदर पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित किया जाये, जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके और पर्यटकों को एक अच्छा पर्यटन स्थल मिल सके।
एसडीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
एसडीएम दीपक सैनी ने गढ़वाल जल संस्थान और नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को मसूरी में रिस्पना नदी के उद्गम स्थल मॉसी फाल में डाली जा रही सीवरेज और गंदगी की जांच कर जल्द रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के द्वारा रिस्पना नदी को गंदा किया जा रहा है, उनको चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
ऋषिकेश एम्स के 2 डॉक्टरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वजह जान चौंक जाएंगे