Rain Alert Uttarakhand: उत्तराखंड में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड में एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के कई हिस्सों में अगले 24-48 घंटों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुमाऊं में ऑरेंज अलर्ट और गढ़वाल में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
लोगों से सतर्क रहने की अपील
गढ़वाल के अधिकांश जिलों और राजधानी देहरादून में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही नदी-नालों के पास जाने से बचने की चेतावनी दी। पिछले दिनों बारिश की वजह से नदी-नालों में अचानक उफान आ गया, जिससे कई घटनाएं घटित हुई।
फसलों को हुआ भारी नुकसान
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत पौड़ी, चम्पावत और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है अगले तीन से चार दिन प्रदेश भर के पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी तेज बारिश होने की संभावना है। बारिश की वजह से राज्य में कई जगहों पर भूस्खलन भी हुआ है। उत्तराखंड में भारी बारिश से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।
किसानों पर सूखे के बाद आफत बनकर बरसी बारिश, आलू की खेती हुई चौपट