MBBS Doctors Online Registration: उत्तराखंड में अब एमबीबीएस डॉक्टरों का सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। राज्य मेडिकल काउंसिल ने नियमों में बदलाव किया है, जिसके बाद अब ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था को बंद कर दिया गया है।
नियमों में बदलाव से डॉक्टरों को मिली बड़ी राहत
बता दें कि अभी तक डॉक्टर उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल के कार्यालय में जाकर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराते थे, जिसमें काफी समय लगता था, लेकिन अब नियमों में बदलाव से उन्हें बड़ी राहत मिली है। अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ ही उनका ऑनलाइन वेरिफिकेशन भी हो जाएगा।
बिना काम के डिपो में मिले चालक-परिचालक तो होगी कार्रवाई, निर्देश जारी
20 दिन के अंदर होगा रजिस्ट्रेशन
मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉक्टर सुधीर पांडेय के मुताबिक, नए नियमों के लागू होने से डॉक्टरों का अब 20 दिन के अंदर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। यही नहीं, वेरिफिकेशन भी उनका ऑनलाइन हो जाएगा। वहीं, अगर किसी के दस्तावेज ठीक से अपलोड नहीं होंगे तो उनके आवेदन को कैंसिल कर दिया जाएगा। फिर उन्हें नए सिरे से आवेदन करना होगा।
उत्तराखंड में 4400 पदों के लिए निकली भर्तियां, इस दिन से शुरू होगी प्रक्रिया
बता दें कि डॉक्टरों के लिए राज्य मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होता है। रजिस्ट्रेशन के बाद ही वे मरीजों का इलाज कर सकते हैं।