Massive Landslide In Mussoorie: पहाड़ों की रानी मसूरी में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मसूरी में देर रात से हो रही बारिश से मसूरी कोतवाली का एक बड़ा भाग भूस्खलन की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया है। मसूरी कोतवाली में बना मां दुर्गा का मंदिर भी भूस्खलन की चपेट में आकर धराशाई हो गया। कोतवाली के निचले हिस्से में खड़ी पुलिस कर्मियों की दो बाइक और सड़क पर खड़े करीब 7 रिक्शे मलबे की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए।
मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि देर रात को हुई भारी बारिश के चलते मसूरी कोतवाली का एक बड़ा भाग भूस्खलन की चपेट में आ गया। जिसमें कोतवाली में बना मां दुर्गा का मंदिर और दो बाइक और करीब 7 रिक्शे क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना उच्च अधिकारियों के साथ एसडीएम मसूरी को दे दी गई है। वहां सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं।
मसूरी मजदूर संघ के अध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि देर रात को कोतवाली मसूरी में हुए भूस्खलन की चपेट में करीब 7 से 8 रिक्शे आ गए, जिससे वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। रिक्शा चालकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि एक विधवा महिला, जिसकी रोजी रोटी का साधन ही रिक्शा था, उसका रिक्शा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है। मसूरी मजदूर संघ के अध्यक्ष रणवीर सिंह ने स्थानीय प्रशासन और सरकार से जल्द रिक्शा चालकों को मुआवजा देने के साथ नए रिक्शा देने की मांग की है।
NTA ने जारी किया NEET UG का रिजल्ट, SC ने दिया था आदेश