Major Pranay Negi Martyred: शहीद मेजर प्रणय नेगी जम्मू-कश्मीर के लेह में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर जब उनके घर पहुंचा तो परिजन समेत पूरा गांव रो पड़ा। आंसुओं का सैलाब बह उठा। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। सभी ने नम आंखों से शहीद मेजर को श्रद्धांजलि दी। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व सीएम हरीश रावत और डोईवाला विधायक समेत कई लोग शहीद मेजर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
संगतियावाला गांव के रहने वाले थे मेजर
बता दें कि शहीद मेजर प्रणय नेगी देहरादून जिले के भानियावाला के संगतियावाला गांव के रहने वाले थे। वे 18 आर्टिलरी बटालियन में तैनात थे। मंगलवार की सुबह आर्मी हेडक्वार्टर से मेजर के शहीद होने की खबर परिजनों को दी गई, जिसके बाद से परिवार में कोहराम मच गया।
तीन साल पहले हुई थी शादी
मेजर प्रणय नेगी अपने तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े थे। उनका डेढ़ साल का बेटा भी है। मेजर की तीन साल पहले शादी हुई थी। वे 2013 में आईएमए से पासआउट होकर सेना में लेफ्टिनेंट बने थे। वे मूल रूप से टिहरी के कीर्तिनगर के थाती डांगर गांव के रहने वाले थे।
होटल में नौकरी करते थे पिता
प्रणय नेगी के दादा भी सेना में थे। वहीं, उनके पिता होटल में नौकरी करते थे। उन्होंने होटल की नौकरी से अपने तीनों बच्चों को मसूरी के बेहतरीन स्कूलों में शिक्षा दिलवाई। प्रणय को सेना में जाने के फैसले का भी उन्होंने स्वागत किया था।