Mahila Sarthi Yojana Uttarakhand: उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार अब महिलाओं को 50 प्रतिशत सब्सिड़ी पर वाहन देगी। यह वाहन उनके खुद के रोजगार के लिए दिया जाएगा। पहले चरण में देहरादून, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल और हरिद्वार से इस योजना की शुरुआत होगी।
महिला सारथी योजना के तहत दी जाएगी सब्सिडी
धामी सरकार आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 50 फीसदी सब्सिडी पर बाइक, ऑटो और कार देगी। बाकी 50 प्रतिशत ऋण दिया जाएगा। सब्सिडी महिला सारथी योजना के तहत दी जाएगी।
पहले चरण में 200 महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ
महिला सारथी योजना के तहत पहले चरण में 4 जिलों की 200 महिलाओं को 50 फीसदी सब्सिडी पर वाहन दिया जाएगा। सीएम धामी की अध्यक्षता में 2 जुलाई को हुई बैठक में भी इसे लेकर चर्चा हुई थी। पहले चरण के बाद यह योजना अन्य जिलों में भी शुरू की जाएगी।
अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मेलन की पहली बार मेजबानी करेगा उत्तराखंड, तैयारियां शुरू
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के निदेशक प्रशांत आर्य ने बताया कि केंद्र की निर्भया फंड से इस योजना को वित्त पोषित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि परिवहन विभाग योजना की लाभान्वित महिलाओं और बालिकाओं को वाहन चलाने के लिए फ्री ट्रेनिंग और लाइसेंस देगा।
Transfers: हरिद्वार-अल्मोड़ा समेत कई जिलों के DM बदले गए, देखें पूरी लिस्ट
माना जा रहा है कि महिला सारथी योजना से महिलाएं और बालिकाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी। उनमें सुरक्षा का भाव पैदा होगा। वे