Dehradun Crime News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के विकासनगर में बदमाशों द्वारा परिवार को बंधक बनाकर लूट को अंजाम देने की घटना सामने आ रही है। विकासनगर के सहसपुर थाना क्षेत्र के खुशहालपुर में 4 अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर कारोबारी के परिवार को बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने कैश और लाखों के आभूषण लूट लिए और स्कूटी ले कर फरार हो गए। बदमाशों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया था। चारों आरोपी कारोबारी की स्कूटी पर फरार होते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
छत के रास्ते घर में घुसे बदमाश
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात को बदमाश खुशहालपुर निवासी कारोबारी फुरकान अहमद के घर में छत के रास्ते घुसे और पूरे परिवार वालों को तमंचा दिखाकर एक कमरे में ले गए और सभी को बंधक बना दिया। बदमाशों ने स्वयं को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और कारोबारी को धमकाने लगे। उन्होंने कारोबारी से कहा कि तुम्हारी रोज 50000 की आमदनी होती है और तुम्हारे घर में लाखों के गहने और नगदी हैं। बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाकर करीब 80000 की नगदी और आभूषण जब्त कर लिया, फिर कमरे का दरवाजा बंद कर कारोबारी की स्कूटी लेकर वहां से फरार हो गए।
थप्पड़ कांड पर कंगना का रिएक्शन, सोशल मीडिया के जरिए कही ये बात
जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित कारोबारी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, लूट की सूचना मिलने के बाद एसपी देहात लोकजीत सिंह, सीओ विकासनगर और थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पीड़ित कारोबारी ने पुलिस को लूट की घटना की तहरीर दी है। कारोबारी की तहरीर के बाद पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें चारों आरोपी कारोबारी की स्कूटी लेकर भाग रहे हैं। फुटेज के आधार पर आरोपियों को पहचानने का भी प्रयास किया जा रहा है।