Mussoorie-Dehradun Road Jam: मसूरी में रविवार की रात को भी तेज बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई जगहों पर सड़क पर भारी मलबा आने से यातायात बाधित हो गया, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मसूरी-देहरादून मार्ग पर जेपी बैंड के पास सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आने से सड़क बंद हो गई, जिससे कई वाहन सड़क पर फंस गए। सुबह के समय पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग के द्वारा सड़क पर आए मलबे को जेसीबी के द्वारा हटाकर यातायात को सुचारू किया गया।
Mussoorie-Dehradun Road Jam: कई वाहन फंसे
बता दें कि देर रात को हुई बारिश के कारण जेपी बैंड के पास सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आ गया, जिससे मार्ग बाधित हो गया व कई वाहन सड़क पर फंस गए। लोग अपना वाहन सड़क पर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले गए। लोगों ने बताया कि बारिश के साथ जब सड़क पर मलबा आया तो उनको कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करें। ऐसे में उनकी गाड़ी मलबे में फंस गई, जिसके बाद उनको अपनी गाड़ी छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ा।
आज से तीन नए आपराधिक कानून लागू, जानें इससे जुड़ी खास बातें
जेपी बैंड के पास आए मलबे के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया। लोग कई घंटे तक जाम में ही फंसे रहे, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि तेज बारिश में मलबा नाले से बहता हुआ मुख्य सड़क पर आ गया और जमा हो गया, जिससे यातायात बाधित हो गया।
Mussoorie-Dehradun Road Jam: लोगों ने नालों पर डाला मलबा
बता दें कि मसूरी के प्राकृतिक और नगर पालिका द्वारा निर्मित नालों पर लोगों द्वारा मलबा डाल दिया गया है, जिसका खामियाजा बरसात के सीजन में लोगों को भुगतना पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने बताया कि जेपी बेंड के पास आए मलबा को जेसीबी के माध्यम से हटा कर यातायात को सुचारू किया गया।
बद्रीनाथ उपचुनाव: पोखरी में देर रात रोका गया प्रचार वाहन, भड़की भाजपा