Uttarakhand International Border Sealed: लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए उत्तराखंड से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं आज यानी मंगलवार से 72 घंटे के लिए सील कर दी जाएंगी। राज्य की पांच लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। राज्य में 17 अप्रैल की शाम 5 बजे से 19 अप्रैल की शाम 6 बजे तक ड्राई डे रहेगा।
सीमाओं पर तेज होगा चेकिंग अभियान
बता दें कि 19 अप्रैल को मतदान से पहले अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर चेकिंग अभियान और सत्यापन का कार्य तेज कर दिया गया है। सभी चेकपोस्ट पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। चेकपोस्ट पर सघन जांच के निर्देश जारी किए गए हैं।
12 पोलिंग पार्टियां आज होंगी रवाना
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ की 12 पोलिंग पार्टियां आज रवाना हो जाएंगी। पोलिंग पार्टियों में 11 उत्तरकाशी जिले की, जबकि एक पिथौरागढ़ की है।
11 हजार से अधिक बूथों पर होगा मतदान
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड में 11,729 पोलिंग बूथ पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। सभी 13 जिलों में 293 उड़नदस्ते और 252 सांख्यिकी निगरानी टीम तैनात की गई है।