Landslide In Mussoorie: उत्तराखंड इन दिनों भयंकर बारिश की चपेट में है। प्रदेश के कई राज्यों में बारिश से काफी नुकसान हो रहा है। मसूरी में भी लगातार हो रही बारिश से भारी नुकसान हो रहा है। मसूरी के क्लिप कॉटेज स्टेट पर सिताब सिंह पुंडीर के घर के निचले हिस्से में भूस्खलन होने के बाद पुश्ता ढह गया, जिससे घर को खतरा पैदा हो गया है।
वहीं दूसरी ओर मसूरी बड़े मोड़ के पास आरके वर्मा रोड भूस्खलन होने के बाद क्षतिग्रस्त हो गया। रोड के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आने-जाने में खासी दिक्कत हो रही है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में तेजी से निर्माण किया जा रहा है, जिस वजह से निर्माणकर्ताओं द्वारा सड़क के निचले हिस्से में खुदाई कराई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि आर के वर्मा रोड पर हो रहे निर्माण की जांच की जाए और अगर कोई अनाधिकृत निर्माण किया जा रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं क्लिप कॉटेज में क्षेत्र में हुए भूस्खलन से सिताब सिंह पुंडीर के घर को खतरा हो गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सिताब सिंह पुंडीर की मदद करने की मांग की है।
बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए BKTC ने प्रमुख मंदिरों में की विशेष पूजा