Mussoorie-Dehradun Road Blocked: मसूरी में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से मसूरी-देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास भारी भूस्खलन होने के कारण बंद हो गया है। भूस्खलन होने की वजह से मुख्य मार्ग पर पत्थर और मलबा आ गया। मार्ग बंद होने की वजह से दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
दो घंटे बाद मार्ग हुआ चालू (Mussoorie-Dehradun Road Blocked)
लोक निर्माण विभाग द्वारा तैनात जेसीबी का ऑपरेटर मौके पर न होने के कारण मार्ग को खोलने में काफी समय लग गया। इस मामले का एसडीएम मसूरी डॉक्टर दीपक सैनी ने संज्ञान लिया और वह स्वयं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र पहुंचे और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को व ठेकेदारों को जमकर फटकार लगाई। वहीं दूसरी ओर जेसीबी के माध्यम से मार्ग पर आए पत्थरों और मलबों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई, जिसके करीब 2 घंटे के बाद मार्ग को सुचारू किया जा सका।
एसडीएम ने किया तलब (Mussoorie-Dehradun Road Blocked)
वहीं सुरक्षा की दृष्टि से मसूरी आने वाले वाहनों को कुछ समय के लिए कोठाल गेट पर रोका गया। बताया जा रहा है कि एसडीएम मसूरी डॉक्टर दीपक सैनी ने पहाड़ पर भूस्खलन होने से मार्ग बंद होने पर त्वरित कार्रवाई ना करने व जेसीबी के ऑपरेटर के मौके पर ना होने पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और गलोगी पावर हाउस के पास क्षतिग्रस्त पहाड़ का ट्रीटमेंट कर रहे ठेकेदार को कल अपने कार्यलाय में तलब किया है।
हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर ऑटो और ट्रक में हुई भिड़ंत, 7 लोग घायल
अधिकारियों और ठेकेदार ने की लापरवाही (Mussoorie-Dehradun Road Blocked)
एसडीएम ने कहा कि जनता को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए, परंतु इस मामले में अधिकारियों और ठेकेदारों की लापरवाही देखी जा रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि गलोगी धार पर क्षतिग्रस्त पहाड़ी के ट्रीटमेंट के लिए सरकार द्वारा करीब 22 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं, परंतु व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि उनको जैसे मालूम चला कि गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन होने से सड़क पर भारी मलबा आ गया है, परंतु वहां पर जेसीबी को चलाने वाला ऑपरेटर मौजूद नहीं है, तब वह वापस देहरादून चले गए।