Kedarnath By-Election: केदारनाथ उपचुनाव की तारीख निर्धारित होते ही सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं। कांग्रेस पार्टी की भी उपचुनाव की रणनीति और प्रत्याशी को लेकर 24 अक्टूबर को दिल्ली में बैठक होगी।
मंगलवार को प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने वर्चुअल बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से चुनावी तैयारियों पर चर्चा की और सुझाव भी लिए।
प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव में सभी नेताओं को एकजुट होकर काम करना है। इसके लिए बूथ स्तर पर चुनाव की रणनीति बना कर चलना है।
इस बैठक में प्रदेश सहप्रभारी परगट सिंह, सुरेंद्र शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मंत्री नवप्रभात, विधायक प्रीतम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी उपस्थित रहे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने जानकारी दी कि 24 अक्टूबर को दिल्ली में प्रदेश प्रभारी ने बैठक रखी है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक प्रीतम सिंह के अलावा चारों पर्यवेक्षक भी शामिल होंगे। बैठक में चुनावी रणनीति के साथ प्रत्याशी को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
केदारनाथ उपचुनाव: BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट