Kathua Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड ने अपने पांच जवानों को खो दिया है। सभी जवानों के पार्थिव शव जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लाया गया। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बलिदानियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी और सेना के अधिकारियों ने बलिदानियों के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद जवानों के पार्थिव शरीर उनके घर भेजे जाएंगे। पूर्व सीएम व सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, विधायक बृज भूषण गैरोला, डीएम, एसएसपी ने भी जवानों को श्रद्धांजलि दी।
आतंकियों ने कठुआ में एक बार फिर से घात लगाकर सेना के वाहनों पर हमला कर दिया, इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए जबकि पांच जवान घायल हैं। सभी शहीद जवान उत्तराखंड के हैं। सीएम धामी ने भी पांच जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त किया है। सीएम ने कहा कि यह पूरे प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत पीड़ादायक क्षण है क्योंकि हमने अपने भाई और अपने बेटों को खोया है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जम्मू कश्मीर के कठुवा में सेना के काफिले पर आतंकवादियों द्वारा किए प्राणघाती हमले में देवभूमि उत्तराखंड के पांच जवानों के शहीद होने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि यह एक कायराना पूर्ण कृत्य है।
शहीदों का नाम व पता
- नाम: नायब सुबेदार आनंद सिंह
पता: कानाखाल, जिला रुद्रप्रयाग - नाम हवलदार कमल सिंह
पता: लैंसडाउन, पौड़ी, - नाम: नायक विनोद सिंह
पता: जैखणीधार, टिहरी - नाम: राइफलमैन अनुज नेगी
पता: रिखणीखाल, पौड़ी - नाम: राफलमैन आर्दश नेगी
पता:देवप्रयाग, टिहरी
सभी जवानों के पार्थिव शव जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंच चुका है। जहां से सभी पार्थिव शरीरों को राजकीय सम्मान के साथ उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा। पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Kathua Terrorist Attack: आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवानों ने दी शहादत