Dengue: देहरादून नगर निगम की ओर से डेंगू को लेकर चलाए गए अभियान का सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। पहली बार जुलाई माह में जनपद में एक भी डेंगू का केस सामने नहीं आया है।
प्रभारी मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना का कहना है कि निगम की रणनीति का सकारात्मक असर दिखा है। जुलाई माह में डेंगू के मामले शून्य रहे हैं।
चलाया जाएगा डेंगू महाअभियान
वहीं आने वाले दिनों में डेंगू के मामले सामने ना आए इसके लिए निगम की ओर से अगले सप्ताह डेंगू के खिलाफ महाअभियान चलाया जाएगा। इसके तहत पूरे शहर में दवा का छिड़काव कर डेंगू के लार्वा को नष्ट किया जाएगा।
वहीं डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि देहरादून नगर निगम अब ऐसे भू स्वामियों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगा, जिनके खाली प्लाट पर जलभराव की वजह से डेंगू का लार्वा मिलेगा।
डॉ. खन्ना ने बताया कि निगम की ओर से ऐसे प्लाट का चिन्हिकरण करने के बाद भू स्वामी के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी।
प्लॉट स्वामियों को नोटिस
डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि देहरादून नगर निगम प्लॉट मालिकों को भी नोटिस भेज रहा है। ताकि प्लॉट में भरे पानी को वह खाली कर दें।
बद्रीनाथ के पास चरण पादुका में फंसे साधुओं का SDRF ने किया रेस्क्यू