Jawans Cheated in Dehradun: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां के गढ़ी कैंट इलाके में तैनात जवानों से करोड़ों रुपये की ठगी की गई है। एक जवान ने इस मामले में केस दर्ज कराया है।
80 से 90 करोड़ रुपये की ठगी
मिली जानकारी के मुताबिक, जवानों को 4 साल में अच्छे रिटर्न का झांसा देकर 80 से 90 करोड़ रुपये की ठगी की गई है। ठगी के शिकार एक जवान ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
जवान ने 24 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिकायत की थी, जिसके बाद गढ़ी कैंट थाना पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज किया। जवान का नाम रमेश सिंह देऊपा है, जो पिथौरागढ़ जिले के थल कुमालगांव का रहने वाला है।
चार साल में बड़े रिटर्न का दिया झांसा
बता दें कि रमेश सिंह देऊपा दो साल पहले गढ़ छावनी इलाके में तैनात था। इसी दौरान मंगलम मल्टी ट्रेड नाम की एक कंपनी के संचालक जगदीश की उससे मुलाकात हुई। जगदीश अक्सर जवानों से मिलने आया करता था और उन्हें निवेश के नाम पर चार साल में बड़ा रिटर्न देने का झांसा देता था।
बदनामी के डर से नहीं दर्ज कराई शिकायत
जवान ने बताया कि जगदीश ने खुद कंपनी को 20 लाख रुपये दिए थे, जिसमें से उसे केवल 2.7 लाख रुपये ही वापस मिले। इस कंपनी ने जवानों से 80 से 90 करोड़ रुपये तक की ठगी की। इसके शिकार कई जवान हुए, लेकिन बदनामी के डर से किसी ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज नहीं कराई।
मसूरी में पेट्रोल पंप पर 4600 रुपये का पेट्रोल डलाकर भागा कार चालक
रमेश सिंह देऊपा ने 4 अप्रैल को भी एक शिकायत बागेश्वर साइबर सेल में की थी, जो अभी तक लंबित है। उन्होंने कहा कि पांच महीने बीतने के बाद भी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
आरोपों की जांच में जुटी पुलिस
कैंट इंस्पेक्टर केसी भट्ट का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सबूतों को जुटाकर आरोपों की जांच कर रही है।