IPS Archana Tyagi Viral Video: अगर आपके घर में पानी नहीं है तो आप क्या करेंगे? आप या तो जल संस्थान को फोन करेंगे या फिर किसी निजी टैंकर संचालक को फोन करके पानी मंगवा लेंगे, लेकिन अगर आप पुलिस के कोई बड़े अधिकारी हों तो आप ऐसा बिल्कुल नहीं करेंगे, क्योंकि जल संस्थान या फिर कोई निजी टैंकर संचालक के अलावा फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आपके पास सबसे बड़ा ऑप्शन हैं, जो दमकल विभाग की गाड़ी से आपके घर पर पानी की आपूर्ति कर सकते हैं। आप सोच रहे होंगे कि क्या ऐसा भी होता है तो हम आपको बताते हैं कि ये तभी संभव है, जब आप पुलिस के बड़े अधिकारी हों और आपकी पहचान दबंग अधिकारियों के तौर पर हो।
IPS Archana Tyagi Viral Video: 15 जून का बताया जा रहा वीडियो
एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दमकल विभाग की गाड़ी एक घर के अंदर पाइप के जरिए पानी की सप्लाई कर रही है। यह वीडियो इसी साल 15 जून का बताया जा रहा है। यह वह समय था, जब पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही थी। इसी दौरान महाराष्ट्र कैडर की 1993 बैच की आईपीएस अधिकारी व ‘मर्दानी 2’ फेम दबंग आईपीएस अधिकारी अर्चना त्यागी के घर पानी की किल्लत होती है तो दमकल विभाग की गाड़ी उनके घर पानी की आपूर्ति के लिए पहुंच जाती है।
चीफ फायर ऑफिसर ने क्या कहा?
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए जब देहरादून के चीफ फायर ऑफिसर वंश बहादुर यादव से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि यह वीडियो 15 जून का है। हालांकि, उन्होंने इस मामले पर यह कहकर पर्दा डालने की कोशिश की है कि दमकल विभाग की गाड़ी उनके घर इस शिकायत पर पहुंची थी कि घर में एलपीजी का रिसाव हो रहा है।
रोडवेज कर्मियों के लिए खुशखबरी, 8 साल बाद मिलेगा एरियर
इस वीडियो में जो कुछ दिखाई दे रहा है, उसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जो लोग जैसा रसूख रखते हैं, उन्हें वैसा ही ट्रीटमेंट मिलता है। जून महीने में उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही थी। ऐसी तस्वीर भी सामने आई थी, जिसमें राहगीरों के ऊपर पानी की बौछारें की जा रही थी। उत्तराखंड में कई जगहों पर पानी की किल्लत भी थी, लेकिन एक अधिकारी की दबंगई का जीता जागता उदाहरण है कि उसके घर दमकल विभाग पानी की आपूर्ति के लिए पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंच गया और घर में पानी की सप्लाई कर दी।
IPS Archana Tyagi Viral Video: पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के बाद उत्तराखंड के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। आनन-फानन में इस मामले में जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। उत्तराखंड के एडीजी अमित सिन्हा का कहना है कि ये मामला उनके संज्ञान में अभी आया है। इसके तथ्यों का परीक्षण किया जा रहा है। इस मामले में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा, क्योंकि सभी तथ्यों की जांच की जा रही है।