Internet Users In Uttarakhand: इंटरनेट इन दिनों हर घर में दस्तक दे रहा है। आज के समय में मानव जीवन में इंटरनेट का बहुत ही महत्व है। उत्तराखंड के देहरादून में ग्रामीण इलाकों में भी इंटरनेट का प्रयोग करने वालों की संख्या में जमकर वृद्धि हुई है।
प्रदेश में 2022-23 में 42.6 लाख ग्रामीण लोग इंटरनेट का उपयोग कर रहे थे। वहीं 2023-24 में अब यह आंकड़ा बढ़कर 49 लाख के पार चला गया है।
प्रदेश में पिछले कुछ समय से मोबाइल और इंटरनेट कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। सीमांत क्षेत्रों तक सेवाओं के विस्तार की वजह से अब स्थानीय लोगों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है।
प्रदेश में अब आसानी से इंटरनेट लोगों तक पहुंच रहा है। इंटरनेट की सुगमता से उपयोगकर्ताओं की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने 14 अगस्त को एक रिपोर्ट जारी की है। ट्राई की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार प्रतिदिन औसतन 2028 नए उपभोक्ता इंटरनेट से जुड़ रहे हैं।
वर्ष 2011 की जनगणना के दौरान प्रदेश की आबादी 1,00,86,292 थी। पिछले वित्तीय वर्ष तक इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 98.5 लाख तक पहुंची थी।
जनसंख्या की तुलना में प्रदेश की 97.65 प्रतिशत आबादी इंटरनेट का उपयोग कर रही है, जबकि 2.35 प्रतिशत आबादी अभी भी इंटरनेट सेवाओं का लाभ नहीं ले पा रही है।
आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या नगरीय क्षेत्र की तुलना में बढ़ी है। पिछले वित्तीय वर्ष में प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में 1.2 लाख नए इंटरनेट यूजर्स जुड़े हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह संख्या 6.4 लाख रही।
ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट का उपयोग करने वालों की संख्या में हुई वृद्धि यह दर्शाती है कि इंटरनेट सेवाओं के विस्तार से ग्रामीण इलाकों के लोगों को अधिक लाभ मिला है।
वर्ष 2022-23 में नगरीय क्षेत्रों में 48.3 लाख और ग्रामीण क्षेत्रों में 42.6 लाख इंटरनेट यूजर्स थे। वहीं वर्ष 2023-24 में नगरीय क्षेत्रों में यह संख्या बढ़कर 49.5 लाख हो गई और ग्रामीण क्षेत्रों में यह संख्या 49.0 लाख पर पहुंच गई है।
बद्रीनाथ की पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी, नजारा देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध