Inflation Increased in Uttarakhand: उत्तराखंड में महंगाई आसमान छू रही है। चावल- आटा से लेकर तेल तक, सब महंगे हो गए हैं। तेल की कीमतों में 30 से 40 रुपये प्रति लीटर तक का इजाफा हो गया है। सब्जी मंडी में भी दामों में उछाल आया है। इससे घर की रसोई का बजट बिगड़ गया है।
सरसों के तेल की कीमत 15 दिन पहले 130 रुपये प्रति लीटर था। अब इसका रेट 157 रुपये प्रति लीटर हो गया है। रिफाइंड के दाम भी 105 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 132 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वनस्पति घी भी अब 110 रुपये प्रति किलो से बढ़कर अब 140 रुपये प्रति किलो हो गया है।
अरहर की दाल के दाम में 20 रुपये प्रति किलो का इजाफा
अरहर की दाल के दाम में 20 रुपये प्रति किलो का इजाफा देखने को मिला है। पहले यह दाल 180 रुपये प्रति किलो बिक रही थी, लेकिन अब इसका रेट 200 रुपये प्रति किलो हो गई है। चना दाल भी अब 95 रुपये से बढ़कर अब 115 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
आटा के दाम में भी इजाफा देखने को मिला है। पहले 10 किलो आटा 380 रुपये में मिलता था, अब इसका रेट बढ़कर 400 रुपये हो गया है।
महंगी हुई सब्जियां
सब्जियों की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। लहसुन 300 से 400 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है, जबकि प्याज 70 रुपये किलो पहुंच गया है।
आलू 40 रुपये, गोभी 100 रुपये, शिमला मिर्च 100 रुपये, लौकी 80 रुपये, टमाटर 60 रुपये, तुरई 70 रुपये और खीरा 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।
व्यापारियों का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से करीब 15 दिन पहले क्रूड ऑयल पर कस्टम ड्यूटी को 20 प्रतिशत कर दिया गया। पहले यह शून्य था। रिफाइंड ऑयल पर पर भी कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 35.7 प्रतिशत कर दिया गया। यही वजह है कि तेल के दामों में इजाफा हुआ है।