IAS Meenakshi Sundaram: वरिष्ठ IAS आर मीनाक्षी सुंदरम व उनके स्टाफ के साथ हुई अभद्रता के मामले में आईएएस एसोसिएशन समेत विभिन्न संगठनों में आक्रोश है।
सचिवालय संघ ने शुक्रवार को दोपहर कार्य बहिष्कार की घोषणा की है। आईएएस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव से मिलकर विरोध जताते हुए कार्रवाई की भी मांग की है।
आईएएस एसोसिएशन उत्तराखंड चैप्टर के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की और नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई का आग्रह किया। सीएम धामी ने एसोसिएशन को कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इससे पहले प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से भी मुलाकात की और उनको शिकायती पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम से एसोसिएशन ने कहा कि सचिव सुंदरम व स्टाफ के साथ अभद्रता व मारपीट की गई, जिसकी वह निंदा करते हैं।
इस घटना से सभी अफसर व्यथित हैं। उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि मार्च में नगर आयुक्त गौरव कुमार के साथ हुई अभद्रता में दर्ज मुकदमे में आठ माह बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिव गृह को आरोपियों के विरुद्ध त्वरित एवं कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सचिव, सचिवालय प्रशासन को भी पुलिस कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन सचिव दिलीप जावलकर, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, डॉ. पकंज कुमार पांडेय शामिल थे।
इस घटना के बाद उत्तराखंड सचिवालय संघ के सभी घटक संघों के साथ आपातकालीन बैठक की फिर एटीएम चौक पर एक आम सभा हुई। इसमें सभी ने इस घटना की निंदा की।
संघ ने यह निर्णय लिया कि शुक्रवार को सभी कर्मचारी एटीएम चौक पर एकत्र होकर दोपहर एक बजे कार्य बहिष्कार करेंगे। अगर समय रहते दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा ने कहा कि ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Uttarakhand: सरकारी सचिव को धमकाने के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने FIR की दर्ज