Heavy Rains Cause Damage To Road: उत्तराखंड में इस मानसून सीजन में बारिश ने खूब तबाही मचाई है। प्रदेश में भारी बारिश की वजह से मानसून सीजन में अभी तक कुल 2400 सड़कें और 25 पुल प्रभावित हुए हैं। इससे राज्य सरकार को लगभग 100 करोड़ से अधिक का नुकसान हो गया है। प्राकृतिक आपदाओं में प्रदेश में पांच पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनके निर्माण के लिए 25 करोड़ का बजट मांगा गया है।
100 करोड़ से अधिक का हुआ नुकसान
लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता डीके यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मानसून सीजन में राज्य में सड़कों को अभी तक 100 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है। उन्होंने बताया कि मानसून सीजन समाप्त होने के बाद पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी फिर उसे सरकार को भेजा जाएगा।
सड़कों के निर्माण कार्यों पर पड़ रहा असर (Heavy Rains Cause Damage To Road)
लोनिवि के एचओडी डीके यादव ने बताया कि भारी बारिश की वजह से रानीखेत, मुयालगांव, सोनप्रयाग के साथ ही केदारनाथ मार्ग पर दो पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि इन पुलों के निर्माण या वैकल्पिक व्यवस्था बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलों के लिए शासन से बजट मांगा गया है। लोनिवि के अधिकारियों ने कहा कि बारिश की वजह से हर साल बड़ी संख्या में सड़कें प्रभावित हो रही हैं। इससे नए निर्माण कार्यों पर भी असर पड़ रहा है।
उत्तराखंड में बारिश से 169 सड़कें बंद (Heavy Rains Cause Damage To Road)
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन से कई सड़कें बंद चल रही हैं। राज्य आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में बारिश की वजह से कुल 169 सड़कें बंद चल रही हैं। बंद सड़कों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़कों को खोलने के कार्य में बाधा पहुंच रही है।
सीएम ने केंद्र से मांगा सहयोग
राज्य में सड़कों को हुए भारी नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मदद मांगी है। सीएम ने राज्य में बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त सड़कों की जानकारी देते हुए कहा कि चारधाम के साथ ही अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों को भारी नुकसान हुआ है।
सावन का तीसरा सोमवार आज! दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़