Heavy Rainfall In Mussoorie: मसूरी में देर रात हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मसूरी के घंटाघर के पास राजमंडी में भारी भूस्खलन होने से एक मकान खतरे की जद में आ गया। वहीं भूस्खलन के बाद मलबा घर में घुस गया है।
वहीं, दूसरी ओर मसूरी खेत वाला आने-जाने वाला मार्ग भी भूस्खलन की चपेट में आने से पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
मसूरी कैम्पटी राष्ट्रीय राजमार्ग कैम्पटी बाजार के पास भारी भूस्खलन होने से मार्ग बंद हो गया है, जिससे मार्ग के दोनों और सैकड़ों की तादाद में वाहन फंस गए हैं। बारिश के दौरान लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा जेसीबी से सड़क पर आए मलबे को हटाया जा रहा है, परंतु मार्ग को खुलने में अभी समय लगेगा।
मसूरी माल रोड गांधी चौक के पास दुकानों में पानी घुस गया है, जिससे दुकान के अंदर रखा सामान खराब हो गया। वहीं सुबह के समय लोग अपनी दुकानों से पानी निकालते हुए नजर आए।
उत्तराखंड के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट