Heavy Rainfall In Mussoorie: मसूरी में मंगलवार को सुबह धूप खिली थी, लेकिन दोपहर बाद यहां के मौसम में बदलाव देखने को मिला। दिनभर धूप खिलने के बाद शाम को मसूरी में बारिश हुई और कोहरा छा गया। कोहरे की वजह से तापमान में गिरावट भी आई है और मौसम ठंडा हो गया है।
मौसम विभाग ने बागेश्वर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने नैनीताल, चमोली और पिथौरागढ़ में तेज बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि भूस्खलन वाले इलाकों में यात्रा करने से बचें।
बरसात के बाद मसूरी में सड़कों की हालत बेहद ही खराब हो गई है। नगर पालिका और लोनिवि सड़कों के गड्ढों को भरने का दावा तो कर रहे हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही है। सड़क पर गड्ढों के चलते स्थानीय लोगों और पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गांधी चौक-मोतीलाल नेहरू मार्ग, मसूरी-लंढौर-टिहरी मार्ग, कैमल बैक रोड, हाथी पांव मार्ग, कंपनी गार्डन रोड, माल रोड, हरनाम सिंह मार्ग और संपर्क मार्गों में कई जगहों पर गड्ढे हो गए हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़कों की स्थिति बेहद खराब है। कोई भी विभाग इनकी सुध लेने वाला नहीं है। सड़कों पर गड्ढे होने की वजह से स्कूली बच्चों, पर्यटकों और स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लोनिवि ईई जितेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि बारिश रुकने का इंतजार किया जा रहा है। मौसम सही होते ही सड़कों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा।
नगरपालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने कहा कि नगर पालिका की सड़कों को ठीक करने का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। लंढौर मार्ग पर गड्ढे भरने का कार्य किया जा रहा है।
ऑटो लिफ्टर गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे, गैंग सरगना की पत्नी भी जेल में है बंद