Heavy rain warning in Uttarakhand: उत्तराखंड में पर्वतीय इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। शुक्रवार को भी प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक ने देहरादून समेत चमोली और नैनीताल जिले के कई इलाकों में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कुमाऊं के बागेश्वर जिले में भी तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसून के जाते-जाते पर्वतीय जिलों में तेज बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि मैदानी इलाकों में बारिश होने के आसार नहीं है, वहां तेज धूप खिली रहेगी।
प्रदेश में बारिश के कारण सड़कों का बुरा हाल हो चुका है। बारिश के बाद भूस्खलन ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। गंगोत्री-यमुनोत्री और बदरीनाथ हाईवे पर बोल्डर व पत्थर आ जाने की वजह से वह जगह-जगह पर बंद हैं।
प्रशासन बारिश के दौरान लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि भूस्खलन वाली जगहों पर जाने से बचें। नदी और नाले भी उफान पर हैं, इसको लेकर भी लोग सतर्कता बरतें।
उत्तरकाशी के वरुणावत पर्वत के बफर जोन में रहने वाले परिवारों को विस्थापित किया जाएगा। वरुणावत पर्वत से भी रूक-रूक कर मलबा नीचे गिर रहा है। जिससे आस-पास बस्ती के लोग दहशत में हैं।
उत्तराखंड: गेस्ट टीचर्स को भी मिलेगी 180 दिन की मैटरनिटी लीव, आदेश जारी