Heavy Rain in Uttarakhand: उत्तराखंड में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। अब प्रदेश में बारिश आफत बनकर बरस रही है। प्रदेश को बारिश से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बारिश की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन की भी सूचनाएं मिल रही हैं। प्रदेश में मार्गों पर जगह-जगह मलबा आने से 4 राज्यमार्ग समेत 87 मार्ग बंद हो गए हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक बंद मार्गों को खोलने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।
यात्रियों को हो रही परेशानी
बारिश के बाद देहरादून जिले के दूधली-मोथरोवाला मार्ग में मलबा आ गया है। मार्ग में सीवर लाइन की खुदाई के काम के चलते पहले ही मार्ग जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है। अब मलबा आने से डोईवाला से दूधली होते हुए देहरादून जाने व वापस लौटने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जगह-जगह मार्ग क्षतिग्रस्त होने से दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है।
प्रदेश में इतने मार्ग हैं बंद (Heavy Rain in Uttarakhand)
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक देहरादून जिले में 1 राज्य और 6 ग्रामीण मार्ग, उत्तरकाशी जिले में 1 राज्य और 6 ग्रामीण मार्ग, पिथौरागढ़ जिले में 1 बॉर्डर और 18 ग्रामीण मार्ग, नैनीताल जिले में 1 राज्य और 6 ग्रामीण मार्ग मलबा आने से बंद हैं। जबकि ऊधम सिंह नगर जिले में 1 राज्य और 10 ग्रामीण मार्ग, चमोली जिले में 23, टिहरी में 9 ग्रामीण मार्ग तथा अल्मोड़ा जिले में 1 ग्रामीण मार्ग बंद हैं। प्रशासन के द्वारा बंद मार्गों को खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।
बुधवार को भी भारी बारिश की चेतावनी (Heavy Rain in Uttarakhand)
मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को बागेश्वर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जबकि देहरादून समेत पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।