Heavy rain in Uttarakhand: उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। बद्रीनाथ मार्ग पर 2100 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया है। राज्य में एक राष्ट्रीय राजमार्ग और पांच स्टेट हाईवे समेत करीब 98 सड़के बंद हो गई हैं। फंसे हुए तीर्थयात्री उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र आदि राज्यों के रहने वाले हैं। वे चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आए हैं। उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
Heavy rain in Uttarakhand: हवाई सेवाएं प्रभावित
देहरादून के जॉलीग्रांट और पंत नगर एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं भी प्रभावित रहीं। वहीं, कर्णप्रयाग-रानीखेत हाईवे पर शनिवार की रात एक कार कोहरे के कारण खाई में गिर गई, जिससे दो महिलाओं की मौत हो गई। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए श्रद्धालुओं को ऋषिकेश से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है।
Heavy rain in Uttarakhand: बद्रीनाथ हाईवे बंद
बता दें कि चारधाम यात्रा के तहत श्रद्धालओं ने गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के दर्शन किए, जबकि जोशीमठ के बाद बद्रीनाथ हाईवे बंद होने से लोग यात्रा नहीं कर पाए। इस रूट पर जोशीमठ में 500, बद्रीनाथ में 1000 और हेमकुंड साहिब से लौट रहे 600 यात्रियों को गोविंदघाट में रोका गया है।
भारी बारिश से अल्मोड़ा में टूटा पुल, वन विभाग की गाड़ी नदी में फंसी
30 घंट बाद तोताघाटी में खोला गया बद्रीनाथ हाईवे
बद्रीनाथ धाम की ओर जा रहे यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। तोताघाटी में 30 घंटे बाद रविवार की सुबह बद्रीनाथ हाईवे को खोला गया। चमोली में बिजली सप्लाई भी बाधित रही। तार टूटने की वजह से पांडुकेश्वर से बद्रीनाथ तक विद्युत की आपूर्ति नहीं हो पाई।