Health Department Raid: रुड़की से देहात क्षेत्र तक चल रहे फर्जी अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने मोर्चा खोल दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में छापामार कार्रवाई अभियान चला रही है।
सीएमओ हरिद्वार आर के सिंह ने सभी अस्पताल संचालकों को सख्त हिदायत देते हुए मानकों के अनुरूप अस्पताल संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं रूड़की क्षेत्र में एसीएमओ अनिल वर्मा के नेतृत्व में पहुंची टीम ने छापेमारी अभियान में अनियमितता मिलने पर भारत हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर पर 50000 रुपये का जुर्माना, अभिलाषा नर्सिंग होम में पैथॉलाजी लैब पर जुर्माना व ठसका ग्राम में एक क्लीनीक को बंद कराकर 50000 रुपये का जुर्माना लगाया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर के सिंह ने बताया कि क्षेत्र में चल रहे अवैध तरीके से अस्पतालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
सभी अस्पतालों का टीम द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। अगर कोई भी अस्पताल गलत तरीके से चलता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जस्टिस संजीव खन्ना होंगे अगले CJI, 10 नवंबर को ग्रहण करेंगे पदभार